/financial-express-hindi/media/post_banners/YPJSuV9ZL1Z0cCkKn0s5.jpg)
चांदी भी 840 रुपए की तेजी के साथ 75,780 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Gold and Silver Price Today: मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 330 रुपये चढ़कर 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. चांदी भी 840 रुपए की तेजी के साथ 75,780 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 330 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 61,080 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई." विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ 2,011 डॉलर प्रति औंस और 25.17 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.
वायदा बाजार में भी सोना चढ़ा
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 220 रुपये की तेजी के साथ 60,725 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, सोने का जून अनुबंध 18,446 लॉट के कारोबार में 220 रुपये या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 60,725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में मजबूती आई.
कल भी सोने की कीमतों में आई थी तेजी
कल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में तेजी आई थी. कल राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 280 रुपये की तेजी के साथ 60,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. चांदी भी 470 रुपये की तेजी के साथ 74,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.
रुपया हुआ मजबूत
रिटेल इन्फ्लेशन के आंकड़े जारी होने से पहले बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ. आज 3 पैसे की तेजी के साथ रुपया 82.09 पर बंद हुआ. इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 82.08 पर खुली और अंत में ग्रीनबैक के मुकाबले 82.09 पर बंद हुई. कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 82.01 के ऊपरी और 82.11 के निचले स्तर को छुआ. मंगलवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 82.12 पर बंद हुआ था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us