/financial-express-hindi/media/post_banners/ty0abqLCfXZ3K9GpXGkU.jpg)
Gold and Silver Price Today: चांदी भी 410 रुपये की तेजी के साथ 77,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Gold and Silver Price Today: मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी गई. सोना 480 रुपये उछलकर 61,780 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी भी 410 रुपये की तेजी के साथ 77,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार में सोना 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 480 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 61,780 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई.
विदेशी बाजारों में भी तेजी
विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. उधर सोना तेजी के साथ 2,041 डॉलर प्रति औंस और चांदी 25.88 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे. एशियाई कारोबारी घंटों में भी शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. सौमिल गांधी ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं, क्योंकि डॉलर इंडेक्स और यील्ड में गिरावट से तेजी का रुख बढ़ा.
कल भी बढ़ा था सोना का दाम
पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार को भी वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी के कारण राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 340 रुपये महंगा होकर 61,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. चांदी भी 1,110 रुपये की तेजी के साथ 77,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. वहीं, कल मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की थी, जिससे वायदा कारोबार में गुरूवार को सोना 287 रुपये की तेजी के साथ 60,915 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us