/financial-express-hindi/media/post_banners/cHiwShvxwf6hmdfkZPkV.jpg)
Gold and Silver Price Today: चांदी 150 रुपए उछलकर 72,900 रुपए प्रति किग्रा हो गई.
Gold and Silver Price Today: विदेशी बाजारों में जारी सकारात्मक रुख के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबार में सोना 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी हालांकि 150 रुपए उछलकर 72,900 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनलिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमत 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी." अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,955 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 427 रुपये की गिरावट के साथ 59,771 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 15,003 लॉट के कारोबार में 427 रुपये या 0.71 फीसदी बकी गिरावट के साथ 59,771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया.
रुपया 33 पैसे हुआ मजबूत
घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के बीच रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे की तेजी के साथ 82.42 पर बंद हुआ. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में स्थानीय इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.54 पर खुली और 82.42 (अनंतिम) पर बंद हुई. दिन के दौरान, घरेलू इकाई ने 82.36 के इंट्रा-डे हाई और 82.54 के निचले स्तर को देखा. बुधवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 82.75 पर बंद हुआ था.