scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोने का भाव 480 रुपये बढ़ा, चांदी भी 2,150 रुपये हुई महंगी, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 480 रुपये की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया.

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 480 रुपये की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
gold-jewellery

Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत भी 2,150 रुपये के उछाल के साथ 66,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Gold and Silver Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में प्रीसियस मेटल की कीमतों में मजबूत रूख के बीच आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 480 रुपये की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी 2,150 रुपये के उछाल के साथ 66,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

इंटरनेशनल मार्केट में प्रीसियस मेटल का भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली में सोने का हाजिर भाव 480 रुपये की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,909 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी मजबूती के साथ 20.80 डॉलर प्रति औंस पर रही. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी (कमोडिटी रिसर्च) ने कहा कि अमेरिका के दो क्षेत्रीय बैंकों के लड़खड़ाने के बाद सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर वृद्धि के संदर्भ में कुछ कम आक्रामक रुख अपनाए जाने की उम्मीद से सोने की कीमतें 1,900 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर के आसपास बनी हुई है.

Advertisment

स्कूटर खरीदने पर फ्री में थाइलैंड घूमने का मौका या 5000 रु तक कैशबैक, ओकाया ईवी ने दिया खास ऑफर

हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 19 रुपये बढ़कर व57,661 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 19 रुपये यानी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 57,661 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 9,492 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 1,916.70 डॉलर प्रति औंस हो गया.

हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 98 रुपये की तेजी के साथ 66,750 रुपये प्रति किग्रा हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज (MCX) में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 98 रुपये यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 66,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 12,971 लॉट की ट्रेडिंग हुई. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 21.91 डॉलर प्रति औंस रह गई.

Gold Rate Today Gold Price Silver Rate Today