/financial-express-hindi/media/post_banners/6Dx3YNmxCW4fjNnxgihr.jpg)
Gold and Silver Price Today: आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी 1,225 रुपये लुढ़ककर 63,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 550 रुपये गिरकर 63,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Gold and Silver Price Today: ग्लोबल मार्केट में गोल्डन मेटल की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में बढ़ोतरी देखी गई लेकिन और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 475 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 55,955 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी 1,225 रुपये लुढ़ककर 63,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 550 रुपये गिरकर 63,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
विदेशी बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,833 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 21.04 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. इसकें अलावा एशियाई बाजारों में सोने की चमक फीकी रही. रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि हाल में महंगाई के कारण अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा वर्ष की पहली छमाही में ब्याज दरों में वृद्धि जारी रखे जाने की संभावनाओं के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतें सोमवार को एशियाई कारोबार के घंटों में दो माह के अपने सबसे निचले स्तर तक चली गई.
मजबूत हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में बढ़ोतरी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 227 रुपये की तेजी के साथ 64,010 रुपये प्रति किग्रा हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 227 रुपये या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 64,010 रुपये प्रति किग्रा हो गया, जिसमें 242 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी का मुख्य कारण बाजार में सकारात्मक रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली है.