/financial-express-hindi/media/post_banners/tiljh3Bu2gVDYOdWcPW9.jpg)
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 805 रुपए की गिरावट के साथ 65,095 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रूख के बीच गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों गिरावट देखने को मिली. सोना आज दिल्ली सर्राफा बाजार में 305 रुपये घटकर 56,035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,340 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी भी 805 रुपए की गिरावट के साथ 65,095 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज की सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी (कमोडिटीज) ने बताया कि दिल्ली के बाजारों में गुरूवार को सोना 305 रुपये गिरावट के साथ 56,035 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. विदेशी बाजार में सोने का भाव टूटकर 1,827 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. गांधी ने कहा कि आज एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स गोल्ड के भाव में गिरावट देखने को मिला. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी (कमोडिटी रिसर्च) ने बताया कि फेडरल रिजर्व की हालिया पॉलिसी मीटिंग के कुछ ही देर बाद सोने का भाव कम हो गया जो इस बात की ओर इशारा करता है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों को लंबे समय तक ऊंचा बनाए रख सकता है.
कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में गुरूवार को सोने की कीमत 231 रुपये घटकर 55,852 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 231 रुपये यानी 0.41 फासदी गिरावट के साथ 55,852 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 11,839 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.30 फीसदी की हानि के साथ 1,836 डॉलर प्रति औंस रह गया.
ELSS में एकमुश्त करें निवेश या अपनाएं SIP का ऑप्शन? टैक्स बचाने वाले इस विकल्प के क्या हैं फायदे
कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से गुरूवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 412 रुपये की गिरावट के साथ 65,026 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज (MCX) में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 412 रुपये यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 65,026 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 12,315 लॉट का कारोबार हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.58 फीसदी गिरावट के साथ 21.69 डॉलर प्रति औंस रह गई.