scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी से सोना फीका, चांदी आई 60 हजार के नीचे, चेक करें आज के भाव

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर भाव में गिरावट और रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी के चलते आज घरेलू बाजार में सोना फीका हुआ है.

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर भाव में गिरावट और रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी के चलते आज घरेलू बाजार में सोना फीका हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold and Silver Price Today Gold declines silver down check 10 gram gold price today in delhi

दिल्ली सराफा बाजार में सोना आज 205 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है. (Image- Reuters)

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर भाव में गिरावट और रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी के चलते आज बुधवार (22 जून) घरेलू बाजार में सोना फीका हुआ है. दिल्ली सराफा बाजार में आज गोल्ड प्रति दस ग्राम 205 रुपये सस्ता हुआ है. इस फिसलन के चलते सोना 50,487 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव तक फिसल गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है.

एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 50,692 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने के साथ-साथ आज चांदी भी सस्ती हुई है और इसके बाव 60 हजार के नीचे फिसल गए. रुपये की बात करें तो विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू मार्केट में तेज बिकवाली के चलते इसके भाव अमेरिकी डॉलर की तुलना में 27 पैसे फिसलकर 78.40 रुपये (प्रोविजिनल) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया.

Advertisment

Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर में पैसा डबल करने की है ताकत, अभी करें निवेश तो मिल सकता है 126% रिटर्न

चांदी आई 60 हजार के नीचे

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी गिरावट रही और यह 60 हजार के नीचे फिसल गई. इसके भाव में प्रति किग्रा 926 रुपये की फिसलन रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 59,959 रुपये रह गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 60,885 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड कमजोर और सिल्वर स्थिर

वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड में तेजी का रूझान रहा तो चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1,825 अमेरिकी डॉलर (1.43 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 21.28 अमेरिकी डॉलर (1667.02 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई. पटेल के मुताबिक मजबूत डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट के चलते गोल्ड की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है, जिससे इसमें कमजोरी दिख रही है.

(Input: PTI)

Gold Price Silver Gold Silver Rate Today