/financial-express-hindi/media/post_banners/bI8Vy3tIIO80HftD40TW.jpg)
दिल्ली सराफा बाजार में सोना आज 205 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है. (Image- Reuters)
Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में आज मंगलवार (7 जून) सोना कमजोर हुआ है. इसका भाव आज प्रति दस ग्राम 205 रुपये सस्ता हुआ है. इस गिरावट के चलते सोना 50,733 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 50,938 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने के साथ-साथ आज चांदी की भी चमक फीकी हुई है.
सोने के साथ-साथ चांदी भी आज सस्ती
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसके भाव में प्रति किग्रा 964 रुपये की फिसलन रही. इस फिसलन के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 61,555 रुपये तक लुढ़क गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 62,519 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड मजबूत और सिल्वर कमजोर
वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड में तेजी का रूझान रहा तो चांदी के भाव में मामूली गिरावट रही. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1844 अमेरिकी डॉलर (1.44 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 22.01 अमेरिकी डॉलर (1712.37 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई. पटेल के मुताबिक मजबूत डॉलर और यूएस बॉन्ड यील्ड में तेजी के तेजी के चलते गोल्ड की कीमतों में अधिक उछाल नहीं आ पाया. वहीं घरेलू मार्केट में कोमेक्स गोल्ड प्राइस में ओवरनाइड कमजोरी के चलते सोना सस्ता हुआ.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us