/financial-express-hindi/media/post_banners/QDf69SFzDcoPb6Nndex5.jpg)
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 372 रुपये टूटकर 50,139 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में प्रीसियस मेटल की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 372 रुपये टूटकर 50,139 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,511 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 799 रुपये गिरकर 56,089 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,888 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,621.25 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी भी नरम रुख के साथ 18.41 डॉलर प्रति औंस हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर के मजबूत होने के साथ कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट की तरफ जा रहा है. अप्रैल 2020 के बाद से कीमतें अपने सबसे निचले स्तर के करीब पहुंच गई है.
वायदा बाजार में भी गोल्ड की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को इस बाजार में सोना 232 रुपये टूटकर प्रति 10 ग्राम 49,911 रुपये पर बंद हुआ. वायदा बाजार में सट्टेबाजों ने अपनी पोजिशन कम कर दी जिसकी वजह से सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने में 232 रुपये यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 49,911 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिजनेस हो रहा था. जिसके कारण टर्नओवर 12,801 लट्स रहा. एनालिस्ट का मानना है कि गोल्ड के भाव में गिरावट की वजह पार्टिसिपेंट के पोजिशन का घटना है. ग्लोबल लेवल पर गोल्ड 0.51 फीसदी गिरावट के साथ 1,628.40 प्रति औंस ट्रेडिंग कर रहा था.
(इनपुट : भाषा/PTI)