/financial-express-hindi/media/post_banners/5EPvkgI9COaeImOk3cAp.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में 767 रुपये टूटकर 64,517 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.
Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रूख के बीच शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी आज भी दिल्ली सर्राफा बाजार में 767 रुपये टूटकर 64,517 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
शुक्रवार को एचडीएफसी सिक्योरिटीज की सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी (कमोडिटीज) ने बताया कि दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव 80 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 55,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. विदेशी बाजार में सोने की कीमत 1,820 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 21.17 डॉलर प्रति औंस रही. सौमिल गांधी ने बताया कि शुक्रवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स गोल्ड प्राइस लोअर रेंज में कारोबार कर रहा था.
Adani Group के हाथ लगा बड़ा सौदा, श्रीलंका में 44.2 करोड़ डॉलर का निवेश, पैदा होंगी 2000 नौकरियां
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी (कमोडिटीज रिसर्च) ने बताया कि हालिया अमेरिकी मॉनेटरी पालिसी की बैठक और ग्लोबल मार्केट में बढ़ती अनिश्चितता के बीच सोने की कीमतों में गिरावट जारी है, इसके अलावा अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा मंहगाई पर काबू पाने के लिए उठाए गए कदम का भी असर इसके मार्केट पर पड़ा है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले कारोबारी दिन भी सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखी गई थी. दिल्ली में गुरूवार को सोना 305 रुपये घटकर 56,035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में पिछले दिन चांदी भी 805 रुपए की गिरावट के साथ 65,095 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.
(इनपुट : पीटीआई)