scorecardresearch

Gold Silver Price Today in India: गोल्ड 389 रुपये सस्ता, चांदी आई 57 हजार के नीचे, चेक करें आज के हाजिर भाव

Gold-Silver Price Today,19th August,2022: वैश्विक स्तर पर कमजोर रूझानों के चलते आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी, दोनों की चमक फीकी हुई है.

Gold-Silver Price Today,19th August,2022: वैश्विक स्तर पर कमजोर रूझानों के चलते आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी, दोनों की चमक फीकी हुई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold and Silver Price Today Gold falls silver plunges check 10 gram gold price today in delhi

Gold,Silver Prices Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में सोना आज 389 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है. (Image- Pixabay)

Gold-Silver Rate Today(August 19): वैश्विक स्तर पर कमजोर रूझानों के चलते आज शुक्रवार 19 अगस्त को घरेलू बाजार में सोना फीका हुआ है और इसके भाव 52 हजार रुपये के नीचे फिसल गए. दिल्ली सराफा बाजार में आज गोल्ड प्रति दस ग्राम 389 रुपये सस्ता हुआ है. इस गिरावट के चलते सोना 51,995 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर फिसल गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 52,384 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने के साथ-साथ आज चांदी की भी चमक फीकी हुई है और इसके भाव 57 हजार रुपये के नीचे आ गए.

CBI की छापेमारी पर AAP ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, जानें क्या है वह शराब नीति जिस पर हुई कार्रवाई

Advertisment

सोने के साथ-साथ चांदी भी आज सस्ती

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी फिसलन रही. इसके भाव में प्रति किग्रा 1607 रुपये की गिरावट रही. इस गिरावट के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 56,247 रुपये तक फिसल गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 57,854 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.

iPhone, iPad या Mac का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, Apple ने जारी की ये चेतावनी

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड गिरावट और सिल्वर स्थिर

वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड में गिरावट का रूझान रहा तो चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1,753 अमेरिकी डॉलर (1.40 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 19.23 अमेरिकी डॉलर (1536.18 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई. पटेल के मुताबिक मजबूत डॉलर के चलते गोल्ड की कीमतों पर दबाव रहा.
(Input: PTI)

Gold Price Silver Gold Silver Rate Today