/financial-express-hindi/media/post_banners/zjxRFB5rprODkGsvXTgQ.jpg)
Gold and Silver Price Today : सोने और चांदी के कारोबार में बुधवार को अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. (File Photo)
Gold and Silver Price Today : सोने और चांदी के कारोबार में बुधवार को अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 318 रुपये का इजाफा हुआ, जबकि चांदी भी पिछले कारोबारी दिन के बंद भाव के मुकाबले 682 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ बंद हुई. दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में इस तेजी की मुख्य वजह ग्लोबल ट्रेंड्स को माना जा रहा है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) से मिले आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोना प्रति दस ग्राम 54,913 रुपये के भाव पर बंद हुआ, जो मंगलवार के 54,595 रुपये प्रति दस ग्राम के बंद भाव के मुकाबले 318 रुपये अधिक है. इसी तरह दिल्ली सर्राफा बाजार में सिल्वर के भाव भी 682 रुपये की तेजी के साथ 69,176 प्रति किलो पर बंद हुए.
सोने के भाव में तेजी की वजह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने बताया कि अमेरिका में कंज्यूमर इंफ्लेशन यानी उपभोक्ता महंगाई दर के आंकड़े बाजार के अनुमानों से नीचे रहे. इसके चलते पिछले सेशन में सोने के भाव 5 महीने के सबे ऊंचे स्तर को भी पार कर गए थे. इसके बाद बुधवार को एशियाई ट्रेडिंग सेशन में सोने का भाव स्थिर बना रहा. अंतराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड बढ़त के साथ 1,808.2 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड करता रहा, जबकि चांदी का भाव 23.70 डॉलर प्रति औंस रहा.
डॉलर इंडेक्स में 1% से ज्यादा गिरावट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़े जारी होने के बाद डॉलर इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली और यह 6 महीने के सबसे निचले स्तर के करीब जा पहुंचा. वहीं, अमेरिकी ट्रेजरी बिल्स की 10 साल की बेंचमार्क यील्ड में भी गिरावट देखने को मिली. दमानी के मुताबिक बाजार का फोकस अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले पर शिफ्ट हो गया है. सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में कितनी बढ़ोतरी की जाती है.
Also Read: नवंबर में थोक महंगाई दर में भारी राहत, WPI घटकर 5.85% पर आया, 21 महीने का सबसे निचला स्तर
वायदा बाजार का हाल
बुधवार को सोने के वायदा बाजार (Gold Futures) का हाल स्पॉट मार्केट से बिलकुल अलग रहा. वायदा बाजार में सोने में डिमांड की कमी देखने को मिली. सटोरियों के अपनी पोजिशन्स में कटौती करने के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange - MCX) में फरवरी की डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 104 रुपये गिरकर 54,639 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. न्यू यॉर्क के अंतराष्ट्रीय वायदा बाजार में भी गोल्ड का भाव 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 1,818.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया.