/financial-express-hindi/media/post_banners/OP9q5x93jR7MqyQyQh5P.jpg)
दिल्ली सराफा बाजार में सोना आज 1088 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है. (Image- Reuters)
Gold and Silver Price Today: सोने के आयात शुल्क में बढ़ोतरी के चलते आज शुक्रवार यानी 1 जुलाई को घरेलू बाजार में सोना मजबूत हुआ है. दिल्ली सराफा बाजार में आज गोल्ड प्रति दस ग्राम 1088 रुपये महंगा हुआ है. इस तेजी के चलते सोना 51,458 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है.
एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 50,370 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. पटेल के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव इंपोर्ट ड्यूटी में 5 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद बढ़ गए. सोने के साथ-साथ आज चांदी भी महंगी हुई है.
Gold Import Duty: सोना खरीदना होगा महंगा, सरकार ने आज से इंपोर्ट ड्यूटी 5% बढ़ाई; समझें डिटेल
सोने के साथ-साथ चांदी भी आज महंगी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में प्रति किग्रा 411 रुपये की उछाल रही. इस तेजी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 58,159 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 58,570 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड मजबूत और सिल्वर स्थिर
वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड में तेजी का रूझान रहा तो चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1,794 अमेरिकी डॉलर (1.42 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 19.76 अमेरिकी डॉलर (1562.11 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई.
(Input: PTI)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us