/financial-express-hindi/media/post_banners/PNk4oC8OW2ibmpv9rlZL.webp)
आज सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
Gold and Silver Price Today: रुपये में मजबूती के बीच आज मंगलवार, 22 नवंबर को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 52,731 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 52,701 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
Maruti Eeco 2022 नए इंजन के साथ लॉन्च, 27 किमी तक माइलेज का दावा, नए वर्जन में और क्या है खास?
चांदी के भाव में भी तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 856 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 61,518 रुपये पर पहुंच गए. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 81.65 पर पहुंच गया.
Q2FY23 Earning: इन कंपनियों का मुनाफा 100% से 1000% बढ़ा, किसके शेयर में निवेश करना है फायदेमंद
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,741.95 डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी तेजी के साथ 21.05 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्ट एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "कोमेक्स सोना 1,740 अमेरिकी डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है, क्योंकि डॉलर में गिरावट आई है और ट्रेडर्स को केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति के सख्त होने के संकेत के लिए फेडरल रिजर्व के कल के एक्शन का इंतजार है."
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us