/financial-express-hindi/media/post_banners/RcNKTuHb48DbLkyXzozO.webp)
आज सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी के बीच आज गुरुवार, 8 दिसंबर को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 211 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 54,270 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 54,059 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
चांदी के भाव में भी तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 593 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 66,662 रुपये पर पहुंच गए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "ओवरनाइट रिस्क-एवर्ट सेंटिमेंट और लोअर बॉन्ड यील्ड ने एशियन ट्रेडिंग आवर्स में हैवन गोल्ड की कीमत को बढ़ाया."
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हरे निशान में 1,782.3 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी की कीमत 22.71 डॉलर प्रति औंस थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, "सोने की कीमत को डॉलर और अमेरिकी बांड यील्ड में कमी से सपोर्ट मिला क्योंकि निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक में धीमी रेट हाइक की उम्मीद है."
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us