scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: गोल्ड के भाव में मामूली तेजी, चांदी की भी बढ़ी चमक, चेक करें आज के भाव

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने और चांदी दोनों की चमक बढ़ी है.

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने और चांदी दोनों की चमक बढ़ी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold and Silver Price Today Gold marginally higher silver gains check 10 gram gold price today in delhi

दिल्ली सराफा बाजार में सोना आज 30 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है. (Image- Reuters)

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में आज बुधवार (8 जून) सोना महंगा हुआ है. इसका भाव आज प्रति दस ग्राम 30 रुपये बढ़ा है. इस उछाल के चलते सोना 50,818 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 50,788 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने के साथ-साथ आज चांदी की भी चमक बढ़ी है.

क्रेडिट कार्ड से ई-मैंडेट पेमेंट की बढ़ेगी लिमिट, 15 हजार तक के भुगतान पर ओटीपी की झंझट होगी खत्म

Advertisment

चांदी की भी बढ़ी चमक

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में प्रति किग्रा 133 रुपये की उछाल रही. इस तेजी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 61,717 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 61,584 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.

Cancer Treatment: कैंसर का सटीक इलाज खोजने में पहली बार मिली बड़ी सफलता, कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड कमजोर और सिल्वर स्थिर

वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड में मामूली गिरावट का रूझान रहा लेकिन चांदी के भाव में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और यह लगभग स्थिर भाव पर ट्रेड हुआ. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1848 अमेरिकी डॉलर (1.43 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 22.02 अमेरिकी डॉलर (1709.74 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई.

(Input: PTI)

Gold Price Silver Gold Silver Rate Today