scorecardresearch

Gold Silver Price Today in India: गोल्ड के भाव में मामूली तेजी, चांदी भी चमकी, चेक करें आज के हाजिर भाव

Gold-Silver Price Today,15th July,2022: घरेलू बाजार में आज सोने और चांदी दोनों की चमक बढ़ी है.

Gold-Silver Price Today,15th July,2022: घरेलू बाजार में आज सोने और चांदी दोनों की चमक बढ़ी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold and Silver Price Today Gold rallies silver gains check 10 gram gold price today in delhi

Gold,Silver Prices Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में सोना आज 20 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है. (Image- Pixabay)

Gold-Silver Rate Today(July 20): घरेलू सराफा बाजार में आज बुधवार 20 जुलाई को सोना महंगा हुआ है. दिल्ली सराफा बाजार में गोल्ड की कीमत आज प्रति दस ग्राम 20 रुपये बढ़ी है. इस तेजी के चलते यह 50,202 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है.

एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 50,182 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने के साथ-साथ आज चांदी भी महंगी हुई है. गोल्ड की कीमतों पर रुपये की कमजोरी का असर दिखा. एक अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया 80 रुपये (प्रोविजनल) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आज बंद हुआ है. रुपये की कमजोरी के चलते गोल्ड की कीमतें बढ़ती है.

Advertisment

Monkeypox SOP: केरल में मंकीपॉक्स का देश का दूसरा मामला, सरकार ने जारी की एसओपी

सोने के साथ-साथ चांदी भी आज महंगी

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में प्रति किग्रा 35 रुपये की उछाल रही. इस तेजी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 55,467 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 55,432 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.

MSMEs Export: FY22 में रिकॉर्ड निर्यात के बावजूद घटी छोटे कारोबारियों की हिस्सेदारी, सरकारी आंकड़ों से हुआ खुलासा

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड कमजोर और सिल्वर स्थिर

वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड में गिरावट का रूझान रहा तो चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1,708 अमेरिकी डॉलर (1.37 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 18.80 अमेरिकी डॉलर (1503.26 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई.
(Input: PTI)

Gold Price Silver Gold Silver Rate Today