/financial-express-hindi/media/post_banners/5m3CIxDAbqGT1NKFNhAj.jpg)
Gold, Silver Prices Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में सोना आज 255 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है. (Image- Reuters)
Gold-Silver Rate Today (July 29): वैश्विक स्तर पर मजबूत रूझानों के चलते आज शुक्रवार 29 जुलाई को घरेलू बाजार में भी सोना मजबूत हुआ है. दिल्ली सराफा बाजार में आज गोल्ड प्रति दस ग्राम 255 रुपये महंगा हुआ है. इस तेजी के चलते सोना 51,783 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 51,528 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने के साथ-साथ आज चांदी की भी चमक बढ़ी है और इसके भाव 58 हजार के पार पहुंच गए.
सोने के साथ-साथ चांदी भी आज महंगी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में प्रति किग्रा 1,610 रुपये की उछाल रही. इस तेजी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 58,387 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 56,777 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड मजबूत और सिल्वर स्थिर
वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड में तेजी का रूझान रहा तो चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1,762 अमेरिकी डॉलर (1.40 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 20.10 अमेरिकी डॉलर (1593.26 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई. पटेल के मुताबिक अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है जिससे तकनीकी तौर पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी में आ गई है. इस कारण से निवेशक पैसे निवेश करने के लिए गोल्ड को सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं और गोल्ड की कीमतों में तेजी रही.
(Input: PTI)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us