/financial-express-hindi/media/post_banners/ckdmZGXeVIDRevvWmNaT.webp)
आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आई है.
Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के बीच आज यानी सोमवार 10 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में भी सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 543 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबार में सोने की कीमत 52,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी.
चांदी में भी बड़ी गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में भी 2,121 रुपये की बड़ी गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 59,725 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,846 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,683.05 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी नुकसान के साथ 19.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अमेरिका के मजबूत रोजगार के आंकड़ों ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में आक्रामक रूप से बढ़ोतरी की आशंका को बढ़ा दिया है. बढ़ती ब्याज दरें निवेश के रूप में सोने को कम आकर्षक बनाती हैं.’’
(इनपुट-पीटीआई)