/financial-express-hindi/media/post_banners/QtISqEClsm79Ph4rcnm8.webp)
आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है.
Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार 17 नवंबर को भारतीय बाजारों में सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 161 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 53,235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,396 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी के भाव में भी गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में भी 1,111 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 61,958 रुपये रह गयी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा, "लेटेस्ट जियो-पॉलिटिकल चिंताओं से सेफ-हेवन डिमांड के फीका पड़ने के कारण सोने में गिरावट आई, जबकि उम्मीद है कि आने वाले महीनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व दरों में बढ़ोतरी पर कम आक्रामक होगा."
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाल निशान में 1,770.5 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी का भाव 21.32 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों के बाद अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि के बाद कॉमेक्स सोने में गिरावट आई है. ट्रेडर्स मिक्स्ड अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर फेडरल रिजर्व की प्रतिक्रिया देख रहे हैं, जबकि हेवन डिमांड डॉलर को बढ़ा रही है."
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us
 Follow Us