/financial-express-hindi/media/post_banners/0fNjGSsP0pjZHO3BteOh.webp)
आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आई है.
Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख के चलते आज यानी बुधवार 19 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 276 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Tax on Gold: इस धनतेरस पर सोना खरीदने का बना रहे हैं मन? समझ लें इस पर लगने वाले टैक्स का पूरा गणित
चांदी के भाव में भी गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में भी 487 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 56,406 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,893 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
2023 Nissan X-Trail में क्या है खास, फीचर्स से कीमत तक तमाम ऐसी खूबियां जो इस SUV को बनाती है शानदार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,643.5 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी 18.62 डॉलर प्रति औंस पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "स्पॉट कॉमेक्स गोल्ड में थोड़ा कम कारोबार हुआ क्योंकि निवेशकों ने मिले-जुले संकेतों का आकलन किया, जिसमें ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और पॉलिसी मेकर्स की अधिक तीखी टिप्पणी शामिल है."
(इनपुट-पीटीआई)