/financial-express-hindi/media/post_banners/VQWBtM48wt2vr4989m9U.webp)
आज सोना सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.
Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के बीच आज यानी बुधवार 23 नवंबर को भारतीय बाजारों में सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 40 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 52,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
2023 Tata Tigor EV भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 315 किमी, कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल
चांदी के भाव में तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के विपरीत चांदी के भाव में तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 110 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 62,056 रुपये पर पहुंच गए.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर 1,745 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी बिना किसी घटबढ़ के 21.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘निवेशकों के अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्यौरे का इंतजार करने से कॉमेक्स सोने (जिंस बाजार) की कीमतों में गिरावट आई.’’
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us