/financial-express-hindi/media/post_banners/pymjY4vHWc9Qe1WjmMiT.webp)
आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है.
Gold and Silver Price Today: रुपये में मजबूती के बीच आज यानी मंगलवार 27 सितंबर को भारतीय बाजारों में भी सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 195 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 49,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
धरती ही नहीं, अब हवा से भी निकलेगा पानी! सूखे इलाकों के लिए वरदान है भारतीय स्टार्टअप की ये नई तकनीक
चांदी के भाव में भी गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में भी 195 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 56,155 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,350 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
Tata Tiago EV भारत में कल करेगी डेब्यू, क्या हो सकती है संभावित कीमत? यहां चेक करें तमाम फीचर्स
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 81.58 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,637 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी 18.69 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, ‘‘बेहतर त्योहारी मांग की उम्मीद से जौहरियों की तरफ से बाजारों में सोने की मांग देखी गई है. हालांकि, बॉन्ड पर उच्च प्रतिफल और मजबूत डॉलर से कीमती धातुओं की कीमतों पर असर पड़ा है.’’
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us
 Follow Us