/financial-express-hindi/media/post_banners/3LcmnRwQfmYpSAU8Ivi3.webp)
आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आई है.
Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख के बीच आज यानी मंगलवार 29 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 101 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV में क्या है खास? 5 ऐसी खूबियां जो इस कार को बनाती है शानदार
चांदी के भाव में भी गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में भी 353 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 61,744 रुपये रह गयी.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,753.25 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी गिरावट के साथ 21.23 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "फेडरल रिजर्व के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अधिक रेट हाइक आने के बाद डॉलर इंडेक्स में ओवरनाइट मजबूती के बीच कॉमेक्स गोल्ड में गिरावट आई है. मजबूत डॉलर ने चीन की बिगड़ती कोविड स्थिति पर चिंता के बीच बुलियन को नीचे धकेल दिया."
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us