/financial-express-hindi/media/post_banners/aDyfx2jpJ87R82dQXFQ1.webp)
Spot gold was up 0.5% at $1,807.21 per ounce after climbing to its highest level since July 5 at $1,808.20 earlier in the session. US gold futures gained 0.6% to $1,819.60.
Gold and Silver Price Today: रुपये में मजबूती के बीच आज यानी बुधवार 30 नवंबर को भारतीय बाजारों में सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 71 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 53,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी के भाव में भी गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में भी 66 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 63,199 रुपये रह गयी. आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे मजबूत होकर 81.44 पर पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये के मजबूत होने और जोखिम उठाने की धारणा में सुधार के बीच दिल्ली के बाजार में हाजिर सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई.’’ परमार ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को धीमा करने के संकेतों की वजह से डॉलर में आई गिरावट के बाद कॉमेक्स में हाजिर सोना मई, 2021 के बाद से अपने सबसे बड़े मासिक लाभ की ओर बढ़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,756.5 डॉलर प्रति औंस और 21.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थे.
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us