/financial-express-hindi/media/post_banners/Xj6RrJClg3eeBIQCnjTL.jpg)
Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली.(Photo: Reuters)
Gold and Silver Price Today: अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिली. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 314 रुपये की तेजी देखने को मिली. इसी के साथ प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,701 रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सोमवार को यह जानकारी दी है.
सोने और चांदी का भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना प्रति 10 ग्राम 314 रुपये की उछाल के साथ 56,701 रुपये पर बंद हुआ. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,387 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं आज चांदी की कीमतो में भी तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,173 रुपये की मजबूती के साथ 70,054 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 314 रुपये की तेजी के साथ 56,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी.
सीनियर सिटिजन्स के लिए निवेश के टॉप 5 विकल्प, बेहतर रिटर्न के साथ सुरक्षा का भी लाभ
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी भी तेजी के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च डिपार्टमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कम बढ़ोतरी की उम्मीद से सोना 9 महीने के उच्चस्तर के करीब रहा. पिछले हफ्ते डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड आय भी क्रमशः 2 फीसदी और 1.5 फीसदी नीचे थी, जिससे सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला.
चीन में लुनार कैलेंडर के मुताबिक नया साल करीब है. वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने बताया कि चीनी नववर्ष के मौके पर उत्सव का माहौल होने कारण प्रीसियस मेटल की कीमतों में तेजी आने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते चीन के बाजार में फिजिकल गोल्ड के प्रीमियम में तेजी से वृद्धि देखने को मिली. ऐसे में रिकॉर्ड-उच्च कीमतों ने स्थानीय कस्टमर की भावनाओं को प्रभावित किया. ऐसे में भारतीय व्यापारियों ने कस्टमर को लुभाने के लिए भारी छूट की पेशकश की.
(इनपुट : पीटीआई)