/financial-express-hindi/media/post_banners/7sDWJ7j7tbzjOPd3tYnq.jpg)
Gold and Silver Price Today: आज चांदी 300 रुपये बढ़कर 71,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (thinkstock)
Gold and Silver Price Today: मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज के कारोबार में सोना 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा, हालांकि चांदी 300 रुपये बढ़कर 71,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "मंगलवार को सोने की कीमतें स्थिर रहीं, दिल्ली बाजार में सोने की हाजिर कीमतें पिछले बंद के मुकाबले 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहीं." दूसरी तरफ विदेशी बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,927 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 22.95 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थे. वहीं, कॉमेक्स पर सोना 1,927 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो कि पिछले बंद के मुकाबले 1 अमेरिकी डॉलर की मामूली गिरावट है.
वायदा बाजार में सोना हुआ मजबूत
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 51 रुपये बढ़कर 58,463 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 51 रुपये या 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 58,463 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,412 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.03 फीसदी बढ़कर 1,934.40 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
रुपये में मामूली बढ़त
विदेशी बाजारों में कमजोर डॉलर के बीच मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 82.03 पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि जहां अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी और भू-राजनीतिक चिंताओं के कारण स्थानीय इकाई (रूपये) की बढ़त सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया 82.02 पर खुला और बाद में दिन के दौरान 81.95 से 82.03 के दायरे में चला गया. रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दिन के निचले स्तर 82.03 पर बंद हुआ. सोमवार को रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ 82.04 पर बंद हुआ था.