scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोने में मामूली गिरावट, चांदी में 101 रुपये का उछाल, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 13 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 13 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
FE Online
New Update
Gold marginally lower, silver gains

बुधवार 24 मई को घरेलू बाजार में सोने में मामूली कमजोरी देखने को मिली, जबकि चांदी पहले से ज्यादा चमकदार हो गई.

Gold Marginally Lower; Silver Gains: रुपये में मामूली सुधार के बीच बुधवार 24 मई को घरेलू बाजार में सोने में कुछ कमजोरी देखने को मिली, जबकि चांदी पहले से ज्यादा चमकदार हो गई. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 13 रुपये की गिरावट आई है. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना सस्ता होकर 50,935 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 50,948 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

सोने से उलट आज चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के भाव आज प्रति किलोग्राम 101 रुपये बढ़ गए. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 61,567 रुपये पर पहुंच गए. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,466 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी - दोनों में नरमी रही. सोना 1,857 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 21.91 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गई. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज़) तपन पटेल के मुताबिक बुधवार को डॉलर में मजबूती के चलते COMEX में सोने की कीमतें 0.44 फीसदी गिरावट के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस पर रहीं. पटेल के मुताबिक ट्रेडर और इनवेस्टर दोनों ही अमेरिका की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (US FOMC - Federal Open Market Committee) की बैठक के विवरण का इंतजार कर रहे हैं. 

इस बीच, बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 77.54 प्रति डॉलर (प्रोविजनल) पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 77.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

(इनपुट-पीटीआई)

Gold Gold Price Bullion Market Rupee Vs Us Dollar Bullion