/financial-express-hindi/media/post_banners/L8s6NwuURkKiAHEIwHtQ.jpg)
Gold and Silver Price Today:चांदी भी 400 रुपये उछलकर 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई
Gold and Silver Price Today: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमतें 300 रुपये उछलकर 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. पिछले कारोबार में कीमती धातु 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 400 रुपये उछलकर 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक, कमोडिटी सौमिल गांधी ने कहा, “बुधवार को सोने में तेजी आई, विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 300 रुपये बढ़कर 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं.” उन्होंने आगे कहाः कि निवेशक अब अमेरिकी एडीपी निजी रोजगार और दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद डेटा के अनुमान पर नजर रखेंगे, जो आज बाद में आने वाला है." वैश्विक बाजारों में, सोना और चांदी दोनों क्रमशः 1,936 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 24.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.
सोने का वायदा भाव 79 रुपये बढ़ा
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने का भाव 79 रुपये बढ़कर 59,345 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 79 रुपये या 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,345 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,422 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 1,963.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे हुआ मजबूत
वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बाद बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे सुधरकर 82.74 पर बंद हुआ. विश्लेषकों के अनुसार, पूंजी बाजार में एफआईआई प्रवाह और मजबूत इक्विटी बाजारों ने स्थानीय इकाई को समर्थन दिया, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त ने रुपये की तेजी को रोक दिया. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में प्रमुख वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में रात भर की गिरावट के बीच घरेलू इकाई 82.67 पर खुली. इंट्रा-डे कारोबार में यह 82.66 के उच्चतम और 82.81 के निम्नतम स्तर के बीच घूमता रहा. अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले मंगलवार के बंद स्तर 82.80 की तुलना में 6 पैसे की बढ़त के साथ 82.74 पर बंद हुआ.