scorecardresearch

Gold and Silver rate today: सोना 130 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का रुख रहा सपाट, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver rate today: विदेशी बाजारों में प्रिसियस मेटल्स की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 130 रुपये गिरकर 60,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया

Gold and Silver rate today: विदेशी बाजारों में प्रिसियस मेटल्स की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 130 रुपये गिरकर 60,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold-Jewellery-Reuters-1200

Gold and Silver rate today: चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.

Gold and Silver rate today: विदेशी बाजारों में प्रिसियस मेटल्स की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 130 रुपये गिरकर 60,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. पिछले कारोबार में पीली धातु 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, गुरुवार को सोना फिसल गया, विदेशी बाजारों में कमजोर रुख के बाद दिल्ली बाजार में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 130 रुपये की गिरावट के साथ 60,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं. वैश्विक बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,926 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 23.19 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी.

कम मांग से सोने के वायदा भाव में गिरावट

सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 360 रुपये गिरकर 59,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 360 रुपये या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 59,045 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 7,907 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने पदों में कटौती को दिया. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1,947.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Advertisment

Also Read: Women’s Reservation Bill Passed: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास, 454 सांसदों ने किया समर्थन, विरोध में पड़े सिर्फ 2 वोट

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.06 पर बंद हुआ

कच्चे तेल की कीमत अपने ऊंचे स्तर से कम होने के कारण गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक सीमित दायरे में मजबूत हुआ और 5 पैसे बढ़कर 83.06 (अनंतिम) पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की तीखी टिप्पणियों के बाद डॉलर सूचकांक में बढ़ोतरी से भी रुपये पर दबाव पड़ा. इसके अलावा, निवेशक बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान के नीतिगत फैसलों से पहले सतर्क रहे. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.16 पर खुला और 83.06 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 5 पैसे की वृद्धि दर्शाता है. सत्र के दौरान, घरेलू इकाई ने इंट्रा-डे में 83.02 का उच्चतम स्तर और 83.17 का न्यूनतम स्तर देखा.

Gold Rate Today Silver Rate Today