/financial-express-hindi/media/post_banners/HjYYqdHoTGjXqqVqw64r.jpg)
Gold Rate Today : सोने में तेजी का दौर लगातार दूसरे दिन जारी रहा. (File Photo)
Gold and Silver Latest Rates Today : देश के सर्राफा बाजार में सोने में तेजी का दौर आज भी जारी रहा. मंगलवार को 6 महीने का सबसे ऊंचा स्तर छूने के बाद सोने में बुधवार को भी बढ़त देखने को मिली. हालांकि चांदी में मंगलवार की जबरदस्त उछाल के बाद बुधवार को करेक्शन आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ (HDFC Securities) के मुताबिक बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 378 रुपये बढ़कर बंद हुआ, जबकि चांदी में 147 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. एनालिस्ट के मुताबिक सोने के भाव में तेजी की एक वजह ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का मजबूत होना भी है. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने की वजह से भी सोने की डिमाड बढ़ी है.
ग्लोबल मार्केट में भी बढ़त का ट्रेंड
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के मुताबिक बुधवार को सोना 378 रुपये बढ़कर 56,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 55,752 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ सिल्वर का भाव 147 रुपये की गिरावट के साथ 70,675 रुपये प्रति किलो पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के एक एनालिस्ट के मुताबिक कॉमेक्स (Comex) पर एशियाई बाजार के कारोबारी घंटों के दौरान स्पॉट गोल्ड में शुरुआत से ही तेजी का रुझान रहा. ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड में बढ़त का ट्रेंड रहा और यह 1,859 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं चांदी बिना किसी उतार-चढ़ाव के 24.24 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई.
निवेशकों को यूएस फेड मीटिंग की कार्यवाही का इंतजार
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी के मुताबिक डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बीच सोने में तेजी का रुझान बना हुआ है और यह अपने 6 हफ्ते के अधिकतम स्तर के आसपास बना हुआ है. इस बीच निवेशक यूएस फेडरल रिजर्व की दिसंबर में हुई पॉलिसी मीटिंग की कार्यवाही (minutes) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि अमेरिका के सेंट्रल बैंक की भविष्य की रणनीति का कोई संकेत उन्हें हाथ लग सके.
वायदा बाजार का हाल
फ्यूचर्स मार्केट यानी वायदा बाजार में भी सोने में तेजी का ही रुझान रहा. गोल्ड फ्यूचर्स का रेट बुधवार को 397 रुपये बढ़कर 55,927 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. स्पॉट डिमांड में तेजी के बीच सटोरियों ने गोल्ड फ्यूचर्स में भी फ्रेश पोजिशन्स ले लीं, जिसका असर सोने के हाजिर भाव पर पड़ा. मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी की डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 0.71 फीसदी या 397 रुपये की तेजी के साथ 55,927 प्रति 10 ग्राम पर बोले गए. बिजनेस टर्नओवर 14,350 लॉट का रहा. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में गोल्ड फ्यूचर्स 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 1,861.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. दूसरी तरफ, भारत के शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिली, जिसमें निवेशकों के 3 लाख करोड़ साफ हो गए.