/financial-express-hindi/media/post_banners/1g5tX0dZ9Slg5FAjfJw8.jpg)
Gold and Silver Latest Rates Today : राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी दोनों में गिरावट का रुझान रहा.
Gold and Silver Latest Rates Today : राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी दोनों में गिरावट का रुझान रहा. सोने में पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद मुनाफावसूली का दौर रहा, तो चांदी में भी जबरदस्त बिकवाली का ट्रेंड देखने को मिला. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ (HDFC Securities) के मुताबिक गुरुवार को दुनिया भर के बाजारों में गोल्ड के रेट गिरे जिसके चलते दिल्ली में भी सोने का भाव 201 रुपये कमजोर होकर बंद हुआ. वहीं चांदी में तो 1,475 रुपये की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के मुताबिक गुरुवार को सोने का भाव 55,994 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबकि इसके पिछले कारोबारी दिन यह 56,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस तरह एक ही दिन में इसमें 201 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आ गई. चांदी का भाव भी गुरुवार को 1,475 रुपये की भारी गिरावट के साथ 69,286 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.
ग्लोबल मार्केट का रुझान
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के एक एनालिस्ट के मुताबिक कॉमेक्स (Comex) पर एशियाई बाजारों के कारोबारी घंटों के दौरान स्पॉट गोल्ड के भाव में कमजोरी नजर आई. हाल के दिनों की रैली के बाद कारोबारी मुनाफा वसूली करते रहे. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में गिरावट रही और इसमें 1,848 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार हुआ, जबकि चांदी का कारोबार 24.45 डॉलर प्रति औंस के भाव पर हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बुधवार को जारी मिनट्स यानी कार्यवाही से पता चला कि ज्यादातर सदस्य महंगाई दर के टारगेट को 2 फीसदी के आसपास बनाए रखने के पक्ष में हैं, जिसके लिए वे लंबे अरसे तक लिक्विडिटी को कम रखने की रणनीति पर चलने को तैयार हैं.
फ्यूचर्स मार्केट का हाल
फ्यूचर्स मार्केट यानी वायदा बाजार में भी गुरुवार को सोने में कमजोरी का ही माहौल रहा. सटोरियों ने अपनी पोजिशन्स में कटौती कर दी, जिसके चलते गोल्ड रेट भी गिर गए. मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी की डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 37 रुपये यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 55,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. बिजनेस टर्नओवर 14,022 लॉट्स का रहा. एनालिस्ट्स का कहना है कि कारोबारियों का अपनी पोजिशन्स में कटौती करना ही सोने में गिरावट की मुख्य वजह है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में गोल्ड फ्यूचर्स का भाव 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1,858.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इस बीच, भारतीय शेयर बाजार भी गुरुवार को लगातार दूसरे दिन टूटकर बंद हुए, सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट रही.