/financial-express-hindi/media/post_banners/YK4wIk5PwtFI1pyVTeb0.jpg)
चांदी भी 195 रुपए टूटकर 65,925 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की कमजोर रूख के बीच आज भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी कीमतों में गिरावट देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 475 रुपये की गिरावट के साथ 56,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबार सत्र में सोना 56,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. वही चांदी भी 195 रुपए टूटकर 65,925 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज की सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी (कमोडिटीज) ने बताया कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 475 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 56,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. विदेशी बाजार में सोने का भाव गिरकर 1,834 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.58 डॉलर प्रति औंस रह गया. बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी CPI महंगाई डेटा का निगेटिव असर पड़ा.
वायदा कारोबार में सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 582 रुपये यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,168 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 13,775 लॉट का कारोबार हुआ. जानकारों का कहना है कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना एक प्रतिशत की हानि के साथ 1,846.70 डॉलर प्रति औंस रह गया.
विदेशों में भी चांदी के दाम गिरे
मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 741 रुपये यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 65,510 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 14,568 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.58 डॉलर प्रति औंस रह गई.