scorecardresearch

Gold Price: सोना 550 रुपये हुआ महंगा, आपके शहर में कितना है भाव?

Gold Price Today: दिल्ली में सोने का भाव 550 रुपये बढ़कर 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मंगलवार को चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये बढ़कर 88,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

Gold Price Today: दिल्ली में सोने का भाव 550 रुपये बढ़कर 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मंगलवार को चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये बढ़कर 88,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
gold price, silver price, HDFC Securities, international markets, spot gold, Comex, US retail sales data, US Consumer Price Index, interest rate cuts, US election 2024, सोने की कीमत, चांदी की कीमत, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, अंतरराष्ट्रीय बाजार, स्पॉट गोल्ड, कॉमेक्स, अमेरिकी रिटेल बिक्री डेटा, अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स, ब्याज दर कटौती, अमेरिकी चुनाव 2024

Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली. (Image : Pixabay)

Gold, Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली. सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 550 रुपये की उछाल आई तो चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 550 रुपये बढ़कर 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मंगलवार को चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये बढ़कर 88,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले दिन यानी सोमवार को कृष्णजन्माष्टमी के चलते बुलियन मार्केट बंद रहा. दिल्ली के सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में आई तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं. घरेलू बाजार में मांग बढ़ने की वजह से भी सोने और चांदी के कीमतों में उछाल आई है. इस तेजी के बीच आपके शहर में कीमती धातुओं का कितना भाव है आइए जानते हैं.

देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव

शहर22 कैरेट सोना (1 ग्राम)24 कैरेट सोना (1 ग्राम)
आगरा₹ 6,795₹ 7,135
अहमदाबाद₹ 6,799₹ 7,139
बेंगलुरू₹ 6,810₹ 7,151
भोपाल₹ 6,775₹ 7,114
भुवनेश्वर₹ 6,865₹ 7,208
चंडीगढ़₹ 6,795₹ 7,135
चेन्नई₹ 6,695₹ 7,030
देहरादून₹ 6,795₹ 7,135
दिल्ली₹ 6,795₹ 7,135
फरीदाबाद₹ 6,795₹ 7,135
गाजियाबाद₹ 6,795₹ 7,135
गुड़गांव₹ 6,795₹ 7,135
हैदराबाद₹ 6,695₹ 7,030
इंदौर₹ 6,775₹ 7,114
जबलपुर₹ 6,775₹ 7,114
जयपुर₹ 6,799₹ 7,139
जोधपुर₹ 6,799₹ 7,139
कानपुर₹ 6,795₹ 7,135
कोलकाता₹ 6,865₹ 7,208
कोटा₹ 6,799₹ 7,139
लखनऊ₹ 6,795₹ 7,135
लुधियाना₹ 6,795₹ 7,135
मुंबई₹ 6,775₹ 7,114
मैसूर₹ 6,810₹ 7,151
नागपुर₹ 6,775₹ 7,114
नोएडा₹ 6,795₹ 7,135
पटना₹ 6,865₹ 7,208
पुणे₹ 6,775₹ 7,114
रायपुर₹ 6,775₹ 7,114
रांची₹ 6,865₹ 7,208
शिमला₹ 6,795₹ 7,135
उदयपुर₹ 6,799₹ 7,139
Advertisment
Gold Rate Today Gold Price Silver Price Silver Rate Today