scorecardresearch

Gold Demand: धनतेरस पर कैसी रहेगी सोने की डिमांड, लगातार बढ़ रही कीमतों का क्या होगा असर?

Gold: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका अबतक रिकॉर्ड हाई है. वहीं चांदी की कीमत लगातार पाचवें दिन 1,500 रुपये बढ़कर 1.01 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गईं है.

Gold: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका अबतक रिकॉर्ड हाई है. वहीं चांदी की कीमत लगातार पाचवें दिन 1,500 रुपये बढ़कर 1.01 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गईं है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
gold mutual funds, gold etf, expense ratio in gold mutual funds, extra charges in gold mutual fund

Gold Price: कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 2,735.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. (Image: freepik)

Gold, Silver Price Today: फेस्टिव सीजन और जिओ-पॉलिटिकल टेंशन के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना अपने रिकॉर्ड हाई पर है. देश में धनतेरस और दिवाली का त्योहार बेहद करीब है. खास मौके पर सोने खरीदने को शुभ माना जाता है. कीमती धातुओं की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते इस बार धनतेरस के मौके पर सोने की डिमांड कैसी रहेगी और इसकी बिक्री पर क्या असर पड़ सकती है. आइए जानते हैं.

सोने की बिक्री पर पड़ सकता है असर

भारत में आभूषणों के थोक और खुदरा विक्रेताओं का मानना है कि इस धनतेरस पर मांग कम रहेगी और खासतौर से मात्रा में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि भले ही सीमा शुल्क कम हो, लेकिन दिवाली के त्योहार से पहले पीली धातु की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. सोने की कीमत इस समय दिल्ली के सर्राफा बाजार में 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं चांदी ने 1 लाख रुपये प्रति किलो के लेवल को पार कर लिया है. सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुवनकर सेन का मानना है कि कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल से सेल घटने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि पिछले धनतेरस की तुलना में इस साल मात्रा के लिहाज से बिक्री में कम से कम 10-12 फीसदी की गिरावट होगी, क्योंकि कीमतें बहुत बढ़ गई हैं. हम मूल्य के लिहाज से बिक्री में लगभग 12-15 फीसदी की वृद्धि हासिल कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : Best Credit card: दीवाली की शापिंग में ये क्रेडिट कार्ड बचाएंगे आपके पैसे, ज्वॉइनिंग और एन्युअल फीस भी है जीरो

सोना 350 रुपये हुआ महंगाचांदी का भाव भी 1500 रुपये बढ़ा

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका अबतक रिकॉर्ड हाई है. वहीं चांदी की कीमत लगातार पाचवें दिन 1,500 रुपये बढ़कर 1.01 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गईं है. अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 2,735.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव भी 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 34.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले कांट्रैक्ट का भाव 279 रुपये यानी 0.36 फीसदी तेजी के साथ 78,318 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. इसमें 14,924 लॉट का कारोबार हुआ. वहीं चांदी की कीमत 852 रुपये यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 98,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इसमें 26,583 लॉट का कारोबार हुआ. कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने के कारण कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी आई.

Also read : Trigger SIP का क्या है मतलब, कैसे काम करती है ये रणनीति, किनके लिए बेहतर है निवेश का ये तरीका

इस बार वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते सोने की कीमत बहुत तेजी से बढ़ी है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें अबतक के उच्चतम स्तर पर हैं. कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के सह-संस्थापक और सीईओ ज्ञानशेखर त्यागराजन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कीमतें बढ़ने के कारण उपभोक्ताओं की रुचि कुछ कम हुई है. हालांकि, जैसा कि दशकों से होता आ रहा है, निवेशक समय के साथ ऊंची कीमतों के आदी हो जाते हैं और मांग फिर से बढ़ जाती है.

पीएन गाडगिल के प्रबंध निदेशक सौरभ गाडगिल ने कहा कि मात्रा के लिहाज से उद्योग के पिछले साल के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है. आभूषण खुदरा विक्रेता कल्याण ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक टी एस कल्याणरामन ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान ग्राहकों की अच्छी संख्या को देखते हुए हम फेस्टिव सीजन के दौरान बिक्री को लेकर आशान्वित हैं. त्योहारों के लिए पहले से दिये जाने वाले ऑर्डर भी अच्छे दिख रहे हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के क्षेत्रीय सीईओ (भारत) सचिन जैन ने कहा कि सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि त्योहारों के कारण सोने की खरीदारी में फिर से उछाल आया है.

Gold Price Silver Price Gold Demand