/financial-express-hindi/media/post_banners/3zrKhoUmHuwdhDjhyvms.jpg)
Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 8 रुपये का गिरावट देखने की मिली.
Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में प्रीसियस मेंटल की कीमतों में गिरावट के बीच मंगलवार को देश में सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतो में उछाल दर्ज की गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार 13 दिसंबर को सोना 8 रुपये के नुकसान के साथ 54,534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबकि इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं पिछले कारोबारी दिन में सोने का भाव 109 रुपये गिरावट के साथ 54,461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी का कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में आज चांदी के भाव में मजबूती देखने को मिली. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 82 रुपये की तेजी के साथ 68,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा. इसी पिछले कारोबारी दिन में चांदी की कीमत 934 रुपये की तेजी के साथ 68,503 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोरी के साथ 1,787.80 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी तेजी के साथ 23.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि सीमित कारोबार की वजह से डॉलर पांच माह के निम्न स्तर पर मंडरा रहा है. निवेशकों ने अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है.
(इनपुट: भाषा)