scorecardresearch

Gold Safe Heaven: सोना 2023 में छू सकता है 62,000 रु का लेवल, 80 हजार पर पहुंचेगी चांदी

Invest in Gold: दुनिया की कुछ बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में मंदी का अनुमान है, ऐसे में सोने में निवेश अच्‍छा रिटर्न दिला सकता है.

Invest in Gold: दुनिया की कुछ बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में मंदी का अनुमान है, ऐसे में सोने में निवेश अच्‍छा रिटर्न दिला सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Gold Safe Heaven: सोना 2023 में छू सकता है 62,000 रु का लेवल, 80 हजार पर पहुंचेगी चांदी

Gold Outlook: 2023 में सोना एक बार फिर सेफ हैवन के रूप में निवेशकों की पसंद बन सकता है.

Gold & Silver Target For 2023: सोने में इस साल अबतक 13.5 फीसदी और चांदी में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है. पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. लेकिन साल 2023 के लिए कीमती मेटल्‍स को लेकर आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. जिस तरह से दुनिया की कुछ बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में मंदी का अनुमान है, आगे सोना निवेशकों के लिए सेफ हैवन बन सगकता है. शेयर बाजारों के लिए भी मौजूदा सेंटीमेंट बहुत बेहतर नहीं हैं. महंगाई, रेट हाइक, जियो पॉलिटिकल टेंशन और मंदी जैसे फैक्‍टर के चलते अनिश्चितताएं हैं. ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट ने सोने और चांदी में 2023 के लिए 13 फीसदी और 16 फीसदी रिटर्न का अनुमान जताया है.

गोल्‍ड (₹/10 gm)

करंट प्राइस: 54,730 रुपये
इस साल रिटर्न: 13.79 फीसदी
1 साल का टारगेट: 62,000 रुपये
रिटर्न अनुमान: 13.28 फीसदी

चांदी (₹/kg)

Advertisment

करंट प्राइस: 68,870 रुपये
इस साल रिटर्न: 9.91 फीसदी
1 साल का टारगेट: 80,000 रुपये
रिटर्न अनुमान: 16.16 फीसदी

कॉपर (₹/kg)

करंट प्राइस: 724 रुपये
इस साल रिटर्न: -2.36 फीसदी
1 साल का टारगेट: 850 रुपये
रिटर्न अनुमान: 17.40 फीसदी

Aluminium (₹/kg)

करंट प्राइस: 208.40 रुपये
इस साल रिटर्न: -6.71 फीसदी
1 साल का टारगेट: 260 रुपये
रिटर्न अनुमान: 24.76 फीसदी

Zinc (₹/kg)

करंट प्राइस: 272.40 रुपये
इस साल रिटर्न: -4.52 फीसदी
1 साल का टारगेट: 350 रुपये
रिटर्न अनुमान: 28.49 फीसदी

2023 Top Picks: नए साल के लिए चुनें बेस्‍ट शेयर, निवेशकों के लिए गोल्‍डेन साबित होंगी ये इन्‍वेस्‍टमेंट थीम

सोना बनेगा सेफ हैवन

ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट के अनुसार IMF द्वारा रिवाइज्‍ड ग्‍लोबल जीडीपी अनुमान, इनफ्लेशन में कमी, ब्याज दरों की बढ़ोतरी में ठहराव, कमजोर हो रहे डॉलर और चीन में रीओपनिंग के चलते साल 2023 में कमोडिटी माकै्रट में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल सकता है. हालांकि मौजूदा समय में ग्‍लोबल इकोनॉमी में एक मंदी का अनुभव कर रही है. इससे सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिलने की उम्‍मीद है. 2023 में सोना एक बार फिर सेफ हैवन के रूप में निवेशकों की पसंद बन सकता है.

Global Investment: इंटरनेशनल फंड आपके पोर्टफोलियो को दे सकते हैं मजबूती, विदेशी कंपनियों की ग्रोथ का मिलेगा फायदा

क्रूड में भी आएगी तेजी

ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद, क्रूड ऑयल मार्केट को 2022 में बहुत नुकसान हुआ है. क्योंकि उत्पादन और मांग लगभग संतुलित थी. 2023 में चीन में इकोनॉमी ओपेन होने और ओपेक द्वारा प्रोडक्‍शन में कटौती के साथ, ग्‍लोबली कच्‍चे तेल की खपत एक बार फिर बढ़ने का अनुमान है. आगे मोबिलिटी बढ़ने की उम्‍मीद है. चीन का क्रूड इंपोर्ट भी बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में MCX क्रूड फ्यूचर की कीमत 7850 रुपये प्रति बैरल तक बढ़ने का अनुमान है.

Gold Price Silver Crude Prices Copper