scorecardresearch

Gold Outlook: दिवाली तक 62000 रुपये हो सकता है सोने का भाव, अभी 59000 है भाव, किस लेवल पर करें खरीदारी?

Gold Target Price: एक्सपर्ट ने सितंबर तक गोल्ड के लिए टारगेट 59600 से 60000 रखा है. इस बीच अगर 60000 का लेवल ब्रेक​ होता है तो सितंबर में ही सोना 61000 तक पहुंच सकता है.

Gold Target Price: एक्सपर्ट ने सितंबर तक गोल्ड के लिए टारगेट 59600 से 60000 रखा है. इस बीच अगर 60000 का लेवल ब्रेक​ होता है तो सितंबर में ही सोना 61000 तक पहुंच सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gold Return

Gold Price: टेक्निकली सोने को 58500 के स्तर पर और फिर 58000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है. (reuters)

Gold Prices Outlook: US फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद सोने में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. गुरूवार को सोना इंटरनेशनल मार्केट में बढ़कर 1977 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर पहु्ंच गया तो घरेलू बाजार में MCX पर यह 59,610 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा. हालांकि बाद में इसमें गिरावट आ गई और सोना वापस 59000 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि शुक्रवार को यह वापस 59000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि अभी सोने में उतार चढ़ाव भले ही है, लेकिन इसके सेंटीमेंट लगातार मजबूत बने हुए हैं.

PMSBY: सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा 2 लाख का इंश्‍योरेंस कवर, इस सरकारी स्‍कीम का कौन और कैसे उठा सकता है फायदा

आगे सोने की कीमतों में आएगी तेजी

Advertisment

IIFL सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि कल सोना अपने दिन के उच्चतम स्तर 59680 स्तर से करेक्‍ट होकर 58975 के स्तर पर सेटल हुआ. मजबूत अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आंकड़ों ने सुरक्षित निवेश के रूप में येलो मेटल की डिमांड को कम कर दिया है. अमेरिका की एडवांस जीडीपी पिछले 2% की तुलना में 2.4% अधिक रही है. बेरोजगारी का दावा 221 हजार पर है जो पहले 228 हजार था. इन पॉजिटिव आंकड़ों से डॉलर इंडेक्स को बढ़ावा मिल रहा है और अब यह 101 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है. FOMC ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी की है, हालांकि आगे रेट पॉज की उम्‍मीद है जो लंबी अवधि में सोने के लिए पॉजिटिव होगा. अभी इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1949 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Axis Bank का शेयर दे सकता है 33% रिटर्न, नतीजों के बाद दिग्‍गज ब्रोकरेज ने लगाया दांव, क्‍या करेंगे आप

सोने की कीमतों के आउटलुक पर कामा ज्वेलरी के एमडी, कॉलिन शाह ने कहा कि अमेरिकी डॉलर की करंसी रेट में मामूली गिरावट से सोने के खरीदारों के बीच सेंटीमेंट बेहतर हुआ है. घरेलू बाजार में, थोड़ी चिंता दिख रही है. आंकड़ों के संबंध में इस वित्त वर्ष में निर्यात में लगभग 10-15% की गिरावट का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, आने वाले फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ, 2023 की दूसरी छमाही के अंत में खरीदारी में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिलेगा.

किस लेवल पर किस टारगेट के लिए खरीदें

अनुज गुप्ता का कहना है कि घरेलू लेवल की बात करें तो टेक्निकली सोने को 58500 के स्तर पर और फिर 58000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है. वहीं 59600 और फिर 60000 के लेवल पर रेजिस्‍टेंस बना हुआ है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से सोने को 58500-5880 के लेवल पर खरीदने की सलाह है और सितंबर तक इसका टारगेट 59600 से 60000 रखें. इस बीच अगर 60000 का लेवल ब्रेक​ होता है तो सितंबर में ही सोना 61000 के लेवल तक पहुंच सकता है. वहीं दिवाली तक की बात करें तो डिमांड बढ़ने के चलते सोने का भाव 62000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच सकता है. 62000 का लेवल ब्रेक हुआ तो यह 63000 तक भी पहुंच सकता है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1 से 2 महीने में $1990 से $2000 का भाव दिखा सकता है.

सोने के साथ कौन से फैक्टर हैं सपोर्ट में

यूएस फेड ने संकेत दिए हैं कि आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी थम सकती है. घरेलू लेवल पर भी आरबीआई ने पिछली 2 पॉलिसी में रेट पॉज रखा है. दुनियाभर के कई सेंट्रल बैंक सोने में खरीदारी कर रहे हैं. आगे कई और इकोनॉमी बॉइंग कर सकती हैं. हाल फिलहाल में कुछ देशों में गोल्ड माइनिंग में कमी देखने को मिली है. दुनिया के कई बाजार हाल फिलहाल में काफी मजबूत हुए हैं और अब उनका वैल्युएशन महंगा दिख रहा है. यहां सोना सेफ हैवन साबित हो सकता है. भारत की बात करें तो आगे फेस्टिव और वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है, जिससे सोने की डिमांड बढ़ेगी.

Gold Rate Today Gold Price Gold Bond Scheme Silver Rate Today