scorecardresearch

Gold Price Today: सोना 4,000 रुपये से ज्यादा हुआ सस्ता, सीजफायर के बाद 93,000 रुपये के नीचे आया भाव

Big fall in gold rates today : आज इंट्राडे में सोना एमसीएक्स पर 92,389 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया. अभी यह 92,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा है. हालांकि अभी भी गिरावट 3800 रुपये के करीब है.

Big fall in gold rates today : आज इंट्राडे में सोना एमसीएक्स पर 92,389 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया. अभी यह 92,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा है. हालांकि अभी भी गिरावट 3800 रुपये के करीब है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today, Gold Rates Today, Gold MCX, Gold Fall, India Pakistan Ceasefire

Gold Prices Today : सोने में गिरावट भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आई है. वहीं डॉलर के मजबूत होने के चलते भी असर दिखा है.  (Reuters)

Gold rates fall as ease tension between India Pakistan : सोने के भाव में आज तेज गिरावट आई है. वायदा बाजार यानी एमसीएक्‍स पर जून डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव आज इंट्राडे में 4,000 रुपये 4 फीसदी से ज्यादा गिर गया. आज इंट्राडे में सोना एमसीएक्स पर 92,389 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया. अभी यह 92,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा है. हालांकि अभी भी गिरावट 3800 रुपये के करीब है. सोने में गिरावट भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आई है. वहीं डॉलर के मजबूत होने के चलते भी असर दिखा है. 

सोने में क्यों आई बड़ी गिरावट

एक्सपर्ट और एनालिस्ट ने सोने की कीमतों में गिरावट (Gold Rates Today) का कारण जियो पॉलिटिकल टेंशन के घटने के साथ ही सोने के लिए कमजोर वैश्विक संकेतों को बताया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 3,275.39 डॉलर प्रति औंस रहा. बता दें कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव कम होने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला. इसी तरह टैरिफ वार में उलझे अमेरिका और चीन ने भी अपने व्‍यापारिक मतभेद सुलझाने की ओर कदम बढा दिए हैं. दूसरी ओर रूस और यूक्रेन के बीच भी शांति के आसार बन रहे हैं. 

क्या सोने में और बढ़ेगी गिरावट?

Advertisment

ऑगमोंट में रिसर्च हेड डॉ. रेनिशा चैनानी का कहना है कि अगर तनाव कम (India Pakistan Tension) हो जाए या कुछ टैरिफ कम हो जाएं, तो विक्रेता कम से कम अस्थायी रूप से नियंत्रण हासिल करने में सक्षम होंगे.

पिछले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती न करने के फैसले के बाद भी सोना दबाव में है. अमेरिकी डॉलर ने अपनी मजबूती वापस पा ली है और 100 से ऊपर पहुंच गया है, जिससे सोने की कीमतों पर और दबाव बढ़ गया है. ।

डॉ. चैनानी का कहना है कि अगर इस सप्ताह सोने की कीमतें 3,365 डॉलर (94,000 रुपये) से नीचे रहती हैं, तो वे 3200 डॉलर (92,000 रुपये) तक गिर सकती हैं. और अगर कीमतें 3,200 डॉलर से नीचे गिरती हैं और स्थिर रहती हैं, तो हमें उन स्तरों से 200 डॉलर की गिरावट के साथ 3,000 डॉलर (86,000 रुपये) तक पहुंचने की उम्मीद है, जो डबल टॉप फॉर्मेशन का नेकलाइन सपोर्ट है.

India Pakistan Tension Gold Rates Today