/financial-express-hindi/media/post_banners/x5eirqKzrmVaG28Qsj1L.jpg)
Gold Prices Fall: सोने में इस महीने ऊपरी स्तरों से कमजोरी देखने को मिल रही है.
Gold & Silver Prices Today: कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट और हाजिर मांग में कमी के चलते वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना का भाव 485 रुपये यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 55,743 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 22,881 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1829.50 डॉलर प्रति औंस रह गया, जो 1 महीने का लो लेवल है. कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि महंगाई और उसे कंट्रोल करने के लिए रेट हाइक का डर, डॉलर इंडेक्स में मजबूती के चलते कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का साइज कम किया गया, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आई.
आज सोने में क्यों आई गिरावट
कामा ज्वैलरी के एमडी कॉलिन शाह का कहना है कि पीली धातु की कीमत ग्लोबल मार्केट में 1 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. सोने की कीमत में आज की गिरावट अमेरिका में आर्थिक आंकड़ों का परिणाम है. पीपीआई डाटा एक प्रमुख इनफ्लेशन मीट्रिक जनवरी (MoM) में बढ़ा है. इसके चलते बाजार में यह चिंता बढ़ी है कि ने महंगाई को कंट्रोल करने के लिए फेड द्वारा दरों में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. इस डाटा ने डॉलर इंडेक्स को भी 104 के लेवल की ओर धकेल दिया और डॉलर की हाई लेवल सोने की खरीद को और अधिक महंगा बना देता है.
डॉलर का हाई लेवल और बढ़ती ब्याज दरें सोने की खरीदारी के प्रति आकर्षण कम करती हैं. घरेलू स्तर पर एमसीएक्स पर सोना भी एक महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में यह 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे फिसल गया है.
चांदी भी हुई कमजोर
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने के चलते सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 983 रुपये की गिरावट के साथ 64,650 रुपये प्रति किग्रा रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 983 रुपये यानी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 64,650 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 14,630 लॉट का कारोबार हुआ. ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 21.27 डॉलर प्रति औंस रह गई.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us