scorecardresearch

Gold, Silver Prices Today: सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, जानें 10 ग्राम का क्‍या है भाव

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 303 रुपये की गिरावट आई.

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 303 रुपये की गिरावट आई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
gold silver price today

आज सोना और चांदी दोनों सस्ता हुआ है.

Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये के मूल्य में सुधार के बीच आज यानी सोमवार 19 सितंबर को भारतीय बाजारों में सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 303 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 49,571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी का भाव भी गिरा

दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 197 रुपये की गिरावट देखी गई. राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की हाजिर कीमत में आज गिरावट के साथ 57,090 रुपये प्रति किलो रह गई है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,287 प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ था.

Advertisment

Gold and Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी में मामूली तेजी, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव

अमेरिकी डॉलर के अपने उच्चस्तर से नीचे आने तथा एशिया की अन्य मुद्राओं के अनुरूप अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे सुधरकर 79.64 प्रति डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट दर्शाता 1,662 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था जबकि चांदी 19.28 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन पटेल ने कहा है कि अमेरिकी एफओएमसी की बैठक से पहले ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि किये जाने की आशंका ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है. इसके अलावा डॉलर के मजबूत होने से सोने में गिरावट आई.

Demat Insurance Policies: बीमा पॉलिसी के डिजिटल होने के फायदे, बैंक से कर्ज लेना होगा आसान

त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की मांग में आती है तेजी

इन दिनों देश में त्योहार के सीजन शुरू हो चुकी है. आने वाले दिनों में कई बड़े त्योहार पड़ने वाले हैं. इस बीच प्रीसियस मेटल की मांग में तेजी आ जाती है. बढ़ती मांग और इंटरनेशनल मार्केट में उचार-चढ़ाव के कारण प्रीसियस मेटल की कीमतों पर असर पड़ता है. भारत में अन्य त्योहारों के मुकाबले दिवाली के मौके पर लोग सोने और चांदी के गहनों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं और इस दौरान ज्वैलरी की खरीदारी भी बढ़ जाती है. ज्वैलरी में निवेश को सबसे सुरक्षित जरिया भी माना जाता है. इस पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर नहीं होता है. लंबे समय में ये ज्वैलरी स्टेबल रिटर्न भी हमें देता है.

Gold Rate Today Gold Price Silver Silver Rate Today