/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/13/kVgwMqm0m75pEcGevfO7.jpg)
Gold Asset Class : सोने ने फिर साबित किया है कि जियो-पॉलिटिकल टेंशन या ग्लोबल अनिश्चितता में सोना सबसे भरोसेमूंद विकल्पों में शामिल है. Pixabay)
Gold Prices Today on Record High : आज एमसीएक्स पर सोना रिकॉर्ड हरई पर पहुूंच गया. सोने ने आज 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम का आलटाइम हाई बनाया है. इजराइल और ईरान के बीच जंग तेज होने से निवेशक सेफ हैवन माने जाने वाले सोने में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. सोने ने फिर साबित किया है कि जियो-पॉलिटिकल टेंशन या ग्लोबल अनिश्चितता में सोना सबसे भरोसेमूंद विकल्पों में शामिल है.
आज MCX पर सोने में 1,00,470 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेडिंग शुरू हुई, जो पिछले बंद भाव 1,00,276 रुपये से करीब 200 रुपये अधिक था. इसके बाद यह 1,01,078 रुपये तक मजबूत (Gold Rate Today) हुआ है. इसी तरह, MCX पर चांदी भी मजबूत होकर में 1,06,676 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. इसमें 1,06,606 रुपये के भाव पर ट्रेडिंग शुरू हुई थी. जबकि पिछला बंद भाव 106,493 रुपये था.
निवेशकों ने जताया सोना पर भरोसा
सोना इस हफ्ते मजबूत बढ़त की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि वैश्विक निवेशक बढ़ती अस्थिरता के बीच इसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. मध्य पूर्व में जारी जियो-पॉलिटिकल तनाव ने कमोडिटी बाजार पर गहरा असर डाला है. ऐसे अस्थिर समय में अक्सर निवेशक कीमती धातुओं की ओर रुख करते हैं. सोने की बढ़ती कीमतें बाजार की इजरायल और ईरान में जंग बढ़ने की आशंका पर रिएक्शन को दर्शाती हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि मध्य पूर्व के हालात वैश्विक स्थिरता और आर्थिक स्थितियों पर संभावित प्रभाव डाल सकते हैं.
अनिश्चितता में भी चमकता है सोना
साल 2005 से अबतक गोल्ड ने 1,200% से अधिक बढ़त दर्ज की है. वहीं सेंसेक्स ने इस दौरान 814.86 फीसदी और चांदी ने 668.84 फीसदी का रिटर्न दिया.
साल 2008 में, जब सेंसेक्स में 52.44% गिरावट आई थी, सोना 28.6% मजबूत हुआ था. साल 2011 और 2020 में भी सोने ने बेहतर प्रदर्शन किया, जब बाजार करेक्शन मोड में रहे. वहीं 2013 और 2015 जैसे करेक्शन वाले साल में भी, सोने में गिरावट इक्विटी की तुलना में बहुत कम रहा.