/financial-express-hindi/media/post_banners/IEZ4AiSVZAaQo3884Roy.jpg)
अनिश्चितता में सेफ हैवन माने जाने वाले सोने (Gold) की कीमतों में गिरावट जारी है. (reuters)एक्सपर्ट का कहना है कि सोने में गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स का मजबूत होना और मंदी के डर से डिमांड में कमजोरी आना है.
Gold Investment Strategy: बाजार की अनिश्चितता में सेफ हैवन माने जाने वाले सोने (Gold) की कीमतों में गिरावट जारी है. सोना इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर होकर 9 महीने के लो पर पहुंच गया. स्पॉट गोल्ड आज फ्लैट 1735 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है, जो 9 महीनों में सबसे सस्ता है. इसके पहले पिछले साल 30 सिंतबर को सोना 1722.36 डॉलर के भाव पर आ गया था. एक्सपट्र का कहना है कि डॉलर इेडेक्स में मजबूती और मंदी के डर के चलते सोने की कीमतों पर दबाव है. शॉर्ट टर्म में इसमें और गिरावट का अनुमान है. निवेशकों को फिलहाल वेट एंड वाच की सिथति में रहना चाहिए. गिरावट और बढ़े तो इसमें फिर से निवेश किया जा सकता है.
बढ़ सकती है गिरावट, निवेशक क्या करें
IIFL के VP-रिसर्च अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने में गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स का मजबूत होना और मंदी के डर से डिमांड में कमजोरी आना है. डॉलर इंडेक्स 108 के लेवल पर पहुंच गया जो 22 साल में सबसे हाई है. रेट हाइक की आगे भी संभावना बनी हुई है, जिससे लोग डॉलर की ओर पैसा शिफ्ट कर रहे हैं. वहीं आगे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में महंगाई के चलते मंदी की आशंका है, जिससे सोने और चांदी की डिमांड घटी है. उनका कहना है कि 2 महीने के अंदर सोना घरेलू बाजार में 48000 रुपये तक कमजोर हो सकता है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में यह 1650 डॉलर तक कमजोर हो सकता है. निवेशकों को ​फिलहाल वेट एंड वाच की स्ट्रैटेजी पर रहना चाहिए. अब सोना वापस 48000 रुपये के लेवल पर आए तो निवेश करने की सलाह है.
51000 रुपये पर बना रेजिस्टेंस
Swastika Investmart Ltd. के सीनियर कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट, निरपेंद्र यादव का कहना है कि सोना अभी 1730 डॉलर के अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल के आसपास घूम रहा है. क्योंकि मजबूत अमेरिकी डॉलर इंडेक्स ने इसकी बढ़त को फिलहाल सीमित कर दिया है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के ट्रिगर के चलते अमेरिकी डॉलर इंडेक्स कल 0.93 फीसदी चढ़ गया. जबकि अमेरिकी बेंचमार्क ट्रेजरी यील्ड में 4 फीसदी गिरावट आई. MCX पर नेगेटिव नोट पर खुलने से प्रीसियस मेटल पर दबाव देखा गया. सोने की कीमतें 51000-50400 के रेंज में है. ब्रेक-इन रेंज का कोई भी पक्ष सोने की कीमतों में आगे की दिशा तय कर सकता है. सोने के लिए 51000 रुपये पर रेजिसटेंस है, जबकि 50400 पर सपोर्ट. चांदी के लिए अभी रेजिस्टेंस लेवल 57500 पर और सपोर्ट लेवल 56100 पर है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us