scorecardresearch

Gold Rate Today : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, एमसीएक्‍स पर भाव 93500 रुपये के पार, निवेशक कैसे बनाएं स्‍ट्रैटेजी

Gold Price Today : सोने की कीमतें आज रिकॉर्ड हाई पर हैं. आज एमसीएक्‍स पर सोना 1528 रुपये बढ़त के साथ 93561 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया , जो नया हाई है. 10 अप्रैल 2025 को एमसीएक्‍स पर सोना 92033 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Gold Price Today : सोने की कीमतें आज रिकॉर्ड हाई पर हैं. आज एमसीएक्‍स पर सोना 1528 रुपये बढ़त के साथ 93561 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया , जो नया हाई है. 10 अप्रैल 2025 को एमसीएक्‍स पर सोना 92033 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Gold Price Today, Gold Rates Today, Gold MCX, Gold Fall, India Pakistan Ceasefire

Gold Silver Price Today : चीन पर टैरिफ बढ़ाने से ट्रेड वॉर की चिंता बढ़ गई और निवेशक सेफ हैवन माने जाने वाले सोने की ओर रुख कर रहे हैं. (Reuters)

Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj ka : सोने की कीमतें आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई हैं. आज एमसीएक्‍स पर सोना 1528 रुपये बढ़त के साथ 93561 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो नया हाई है. इसके पहले 10 अप्रैल 2025 को एमसीएक्‍स पर सोना 92033 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज यह 92,463 रुपये के भाव पर खुला है. आज इंट्राडे में सोने के लिए हाई और लो 93736 रुपये प्रति 10 ग्राम और 92463 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है. 

वहीं आज एमसीएक्‍स पर चांदी 705 रुपये मजबूत होकर 92300 रुपये प्रति किलो के भाव (Silver Rate Today) पर ट्रेड कर रही है. आज एमसीएक्‍स पर चांदी 92,000 रुपये प्रति किलो पर खुली, जबकि 10 अप्रैल 2025 को यह 91,595 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. आज इंट्राडे में चांदी के लिए लो और हाई 92000 रुपये प्रति किलो और 92500 रुपये प्रति किलो रहा है. 

Advertisment

गोल्‍ड ने 10 अप्रैल को भी बनाया था नया रिकॉर्ड 

10 अप्रैल 2025 को MCX पर सोने की कीमतों में जमकर तेजी देखने को मिली थी. 10 अप्रैल को सोने का भाव पहली बार 92000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार गया और  92,400 रुपये का हाई बनाया.  सोने की कीमतों में 7 अप्रैल के निचले स्तर से तकरीबन 6 हजार रुपये की रिकवरी आई. 10 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड कारोबार के दौरान 3132.33 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,071.77 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया. इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स भी कारोबार के दौरान 3,152 डॉलर और 3,086.10 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा. 

क्या है तेजी की वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिए. जबकि अन्य देशों पर टैरिफ को 90 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. चीन पर टैरिफ बढ़ाने से ट्रेड वॉर की चिंता बढ़ गई और निवेशक सेफ हैवन माने जाने वाले सोने की ओर रुख कर रहे हैं. वहीं डॉलर इंडेक्स में नरमी है और यह 101 के लेवल के आस पास है, जिससे अन्य करेंसी में सोना खरीदना कुछ सस्ता हो गया है. डॉलर में कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिला है. 

किन बातों पर रहेगी नजर

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में निकट भविष्य में तेज उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर के साथ-साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स और महंगाई के आंकड़े भी सोने की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे. अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता के अनुसार निवेशक ट्रंप की टैरिफ नीति और इसके आर्थिक असर पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा अमेरिकी फेड की आगामी रणनीति पर भी बाजार की नजरें टिकी हैं. ग्लोबल लेवल पर बढ़ती अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की उदार नीतियों के चलते लंबी अवधि में सोने को समर्थन मिल सकता है. वहीं, चांदी की कीमतों में तेजी घरेलू औद्योगिक मांग और ग्लोबल इंडिकेटर्स के चलते बनी हुई है. निवेशकों को अगले कुछ हफ्तों तक सावधानी से कदम उठाने की सलाह दी जाती है.

Gold Rate Today Silver Rate Today