scorecardresearch

Gold Rate Today : सोने में जोरदार तेजी, MCX पर 90,000 रुपये के करीब पहुंचा भाव, चांदी 100,650 के पार

Gold Price Today : आज 20 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में एमसीएक्‍स पर जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 1192 रुपये मजबूत होकर 89,796 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया.

Gold Price Today : आज 20 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में एमसीएक्‍स पर जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 1192 रुपये मजबूत होकर 89,796 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gold Price Today : Gold on New High Today 28 March 2025

Gold Silver Price Today : घरेलू बाजार में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यह रिकॉर्ड हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj ka : आज 20 मार्च 2025 को सोने (Gold Rates Today) की कीमतों में एमसीएक्‍स पर जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 1192 रुपये मजबूत होकर 89,796 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव (Gold Price) पर पहुंच गया. जबकि 19 मार्च को यह एमसीएक्‍स पर 88,602 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज सोना 89,460 रुपये के भाव पर खुला और 89,796 रुपये तक के भाव तक पहुंचा. आज सोने के लिए लो लेवल 88893 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है. फिलहाल यह 88,900 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

आज सोने में कैसे करें ट्रेडिंग (Gold Trading)

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो गोल्‍ड अप्रैल फ्यूचर्स 88,400 रुपये के भाव पर BUY कर सकते हैं और इसके लिए 88,800 से 89,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का टारगेट बनाएं. जबकि स्‍टॉप लॉस 88,100 रुपये पर रखें. 

चांदी 100500 के ऊपर 

Advertisment

आज चांदी (Silver Rate Today) की कीमतों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. चांदी एमसीएक्‍स (MCX) पर पिछले बंद भाव से 700 रुपये से ज्यादा मजबूत होकर 100,651 रुपये प्रति किलो के भाव पर (Silver Price) पहुंच गई. जबकि 19 मार्च को यह 99,924 रुपये पर बंद हुई थी. आज चांदी मजबूत होकर 100,499 रुपये के भाव पर खुली थी. वहीं यह इंट्रा में मजबूत होकर 100,651 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. आज चांदी के लिए लो लेवल 100,440 रुपये प्रति किलो रहा है. फिलहाल यह 100,518 रुपये पर ट्रेड कर रही है.  

आज चांदी में कैसे करें ट्रेडिंग (Silver Trading)

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो सिल्‍वर मई फ्यूचर्स 99,500 रुपये के भाव पर BUY कर सकते हैं और इसके लिए 100,800 से  101,600 रुपये का टारगेट बनाएं. जबकि स्‍टॉप लॉस 98,500 रुपये पर रखें. 

बुलियन मार्केट में सोने का भाव

देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव बुधवार को 700 रुपये बढ़कर 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए हाई पर पहुंच गया. साथ ही चांदी भी 1,000 रुपये की उछाल के साथ 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. 

इजरायल-फिलिस्तीन के बीच गाजा में बढ़ते तनाव और अमेरिका में संभावित आर्थिक मंदी से जुड़ी चिंताओं के कारण निवेशकों का ध्यान निवेश के सेफ हेवन ऑप्शन्स की ओर बढ़ रहा है. इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 91,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया.

Gold Price Silver Price Gold Rates Today Silver Rate Today