scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना एमसीएक्‍स पर मजबूत होकर 85650 के पार, चांदी 96900 के करीब, आज कैसे कमाएं मुनाफा?

Gold Price Today : आज 11 मार्च 2025 को सोनेकी कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स पर 233 रुपये मजबूत होकर 85652 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 10 मार्च को यह 85,419 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Gold Price Today : आज 11 मार्च 2025 को सोनेकी कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स पर 233 रुपये मजबूत होकर 85652 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 10 मार्च को यह 85,419 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Akshaya Tritiya 2025, Jio Gold 24K Days, Jio Financial digital gold offer, buy digital gold, 2% extra gold offer

Gold Silver Price Today : सोने के भाव में सोमवार 10 मार्च 2025 को तेजी देखने को मिल रही है, चांदी भी मजबूत हुआ है. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj ka : आज 11 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 233 रुपये मजबूत होकर 85652 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 10 मार्च को यह एमसीएक्‍स पर 85,419 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज सोना 85603 रुपये के भाव पर खुला और 85690 रुपये तक के भाव को छुआ. 

आज सोने में कैसे करें ट्रेडिंग (Gold Trading)

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो गोल्‍ड अप्रैल फ्यूचर्स 85700 रुपये के भाव पर SELL कर सकते हैं और इसके लिए 85300 से 85000 रुपये प्रति 10 ग्राम का टारगेट बनाएं. जबकि स्‍टॉप लॉस 86000 रुपये पर रखें. आज सोने में 84790 से 86450 की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.

चांदी में भी मजबूती

Advertisment

आज चांदी (Silver) की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. चांदी एमसीएक्‍स (MCX) पर 358 रुपये मजबूत होकर 96823 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है. चांदी 10 मार्च को 96,465 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. आज चांदी 96,746 रुपये के भाव पर खुली और 96899 रुपये का हाई बनाया. 

आज चांदी में कैसे करें ट्रेडिंग (Silver Trading)

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो सिल्‍वर मई फ्यूचर्स 96899 रुपये के भाव पर SELL कर सकते हैं और इसके लिए 96000 से  95200 रुपये का टारगेट बनाएं. जबकि स्‍टॉप लॉस 97500 रुपये पर रखें. आज चांदी में 95230 से 98720 रुपये की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.

सर्राफा बाजार में कैसा है हाल 

बुलियन मार्केट की बात करें तो सोमवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में सोने और चांदी में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्‍ली में 99.9 फीसदी प्‍योरिटी वाला सोना बीते शुक्रवार को 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि वहीं 99.5 फीसदी प्‍योरिटी वाला सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

चार सेशन की तेजी के बाद चांदी की कीमत भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 99,250 रुपये प्रति किग्रा रह गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अप्रैल डिलिवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा का भाव 0.32 फीसदी गिरकर 2,904.80 डॉलर प्रति औंस रह गया. इस बीच, हाजिर सोना भी 0.13 फीसदी गिरकर 2,905.31 डॉलर प्रति औंस रह गया. 

(Disclaimer: गोल्ड और सिल्वर पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Gold Rate Today Gold Price Silver Price Silver Rate Today