scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोना टूटा, चांदी में 315 रुपये की गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 225 रुपये की गिरावट आई.

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 225 रुपये की गिरावट आई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold and Silver Price

आज सोने चांदी कीमतों में गिरावट हुई है.

Gold and Silver Price Today: आज यानी बुधवार, 7 सितंबर को सोने के भाव में गिरावट रही. आज सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 225 रुपये घट गई है. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Kinetic Green Zing ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, 60 किमी टॉप स्पीड के साथ 125km रेंज का दावा

Advertisment

चांदी में भी गिरावट

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में 315 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 54,009 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 54,324 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.

Apple iPhone 14 Launch Event Live Streaming: लॉन्च होने वाले हैं आईफोन 14 समेत कई नए डिवाइस, ऐसे देख सकेंगे लाइव इवेंट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,702 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 18.18 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका के आर्थिक आंकड़े आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक ढंग से ब्याज दर में वृद्धि की आशंका और डॉलर के मजबूत होने से सोना 1,700 डॉलर प्रति औंस के करीब मंडराता दिखा.’’

(इनपुट-पीटीआई)

Gold Price Silver Gold