/financial-express-hindi/media/post_banners/vOKqBq0NapFRS9DljlUS.webp)
आज सोने चांदी कीमतों में गिरावट हुई है.
Gold and Silver Price Today: आज यानी बुधवार, 7 सितंबर को सोने के भाव में गिरावट रही. आज सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 225 रुपये घट गई है. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Kinetic Green Zing ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, 60 किमी टॉप स्पीड के साथ 125km रेंज का दावा
चांदी में भी गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में 315 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 54,009 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 54,324 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,702 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 18.18 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका के आर्थिक आंकड़े आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक ढंग से ब्याज दर में वृद्धि की आशंका और डॉलर के मजबूत होने से सोना 1,700 डॉलर प्रति औंस के करीब मंडराता दिखा.’’
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us