/financial-express-hindi/media/post_banners/C2aWQQJKfhMPb7266qey.jpg)
आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है.
Gold and Silver Price Today: आज यानी मंगलवार, 02 अगस्त को भारतीय बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 289 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 51,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Silver Price Today: चांदी में भी गिरावट
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी प्रति किलो कीमत 841 रुपये कम हो गई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 58,480 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 59,321 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमतें क्रमश: 1,771 डॉलर प्रति औंस और 20.25 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी हुई थीं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका और चीन के बीच संभावित तनाव की वजह से डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया.’’
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us