/financial-express-hindi/media/post_banners/nEEo7iA2dqDoVeg8m1r9.webp)
आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है.
Gold and Silver Price Today: दुनिया भर में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का असर आज यानी सोमवार, 22 अगस्त को भारतीय बाजारों में भी नजर आया. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 315 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 51,679 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,994 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Home Loan पर 3.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट का उठा सकते हैं फायदा, एक्सपर्ट्स से जानिए इसका तरीका
चांदी में भी गिरावट
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी प्रति किलो कीमत 635 रुपये कम हो गई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 55,416 रुपये रह गयी.
2022 Maruti Alto K10 Vs S-Presso: किस कार को खरीदना है फायदे का सौदा? कीमत से फीचर्स तक की तुलना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,737 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 18.90 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "डॉलर के मजबूत होने और कई अमेरिकी फेडरल बैंक के अधिकारियों की ओर से तेज मुद्रास्फीति से निपटने के लिए ब्याज दरों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है."
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us