/financial-express-hindi/media/post_banners/RdTcX2NTme97BIxZ79Ck.webp)
आज सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आई है.
Gold and Silver Price Today: दुनिया भर में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का असर आज यानी शुक्रवार, 23 सितंबर को भारतीय बाजारों में भी नजर आया. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 139 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,326 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Mahindra Finance अब नहीं लेगी थर्ड पार्टी सेवा, लेकिन व्हीकल रिकवरी 75% तक घटने की आशंका
चांदी में भी गिरावट
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी आज सोने की तरह चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी प्रति किलो कीमत 363 रुपये कम हो गई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 58,366 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,665 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 19.50 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से नीतिगत दर में वृद्धि करने से मंदी को लेकर चिंता गहराने के बावजूद सोना नीचे आ गया.’’ मंदी की स्थिति में आम तौर पर सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता रहा है.
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us
 Follow Us